नगर में हो रही बाईक चोरियो के खिलाफ पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

नगर में हो रही बाईक चोरियो के खिलाफ पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा, 24 घण्टे में बाईक बरामद नही होने पर थाने के सामने देगे धरना आज एसडीओपी को पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन आष्टा। आष्टा नगर में कई महीनों से लगातार हो रही चोरियो एवम बाईक चोरियो की घटना ने आष्टा नगर का हर आम और खास नागरिक परेशान है खबर है कि अभी तक नगर में सक्रिय बाईक चोर गैंग ने 50 से अधिक बाइको पर हाथ साफ किया है,फिर दलालों के माध्यम से पीड़ित चोरी गई बाइक सेवा शुल्क दे कर ले आये,वे थाने रिपोर्ट लिखाने नही गए क्योकि पीड़ितों को पुलिस से ज्यादा इन दलालों पर विश्वास था जो आष्टा पुलिस की छबि को दर्शाता है। जब नगर में चोरियो की घटनाओं में इजाफा हुआ तो नगर के सभी जागरूक पत्रकारों ने इन हो रही चोरियो की लगातार खबरे प्रकाशित की जिसके बाद से ही बाईक चोरो की गैंग ने पत्रकारों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया,अभी तक आष्टा के करीब चार पत्रकारो के घरों से बाइक,कीमती मोबाइल चोरी हो चुके है,आष्टा थाने में इन लोगो ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई लेकिन आज तक पुलिस कोई बाइक बरामद नही कर सकी,यही कारण है कि कई बाइक चोरी की पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बदले दलालों से सम्पर्क करना उचित समझा,ओर वे लोग चोरी गई बाइको के बदले जो सेवा शुल्क होता है उसे चुका कर अपनी बाइक वापस ले भी आये है। बीते एक माह में बाइक चोरो ने नगर की सांई कालोनी,बजरंग कालोनी,सुभाष नगर,चन्दन नगर,सेमनरी रोड,ऋषभ कालोनी,मुकाती कालोनी,अलीपुर,मयूर कालोनी,आदि से कई बाइक जिसमे हीरो होंडा एवम बुलुट प्रमुख है चोरी हो चुकी है और इनके मालिक दलालों से सम्पर्क कर सेवा शुल्क दे कर बाइक ले आये है। ये जो कुछ हो रहा है उसको लेकर आष्टा पुलिस का एक छुपा चेहरा उजागर हो रहा है,आश्चर्य तो इस बात का है कि इस छुपे चेहरे के पीछे की पूरी कहानी सीहोर एसपी तक को ज्ञात है,लेकिन उनका मौन भी समझ से परे है। अब पत्रकारों की बाइके मोबाइल,आदि चोरी होने की घटनाओं के बाद आज पत्रकारों ने आष्टा पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला है। आज आष्टा के सभी स्थानीय पत्रकारों के एक बड़े प्रतिनिधि मंडल ने जिसमे करीब 25 से अधिक पत्रकार शामिल थे, ने एसडीओपी जी.पी.अग्रवाल से मिला एवम सभी पत्रकारों ने उन्हें बताया कि आष्टा थाने में किस तरह टीआई का एक गुर्गा जो 24 घण्टे टीआई की छाया की तरह साथ रहता है,दलाली का ओर थाने के कार्यो में खुला हस्तझेप करता है,इस व्यक्ति को स्वयं एक बार नागरिको की शिकायत पर एसपी चेतावनी दे चुके है कि ये अब यहाँ नजर नही आना चाहिए,कुछ दिनों के बाद ये व्यक्ति जिसे पूरे झेत्र में पंडित के नाम से जानते है,जिसका नाम धीरज दीक्षित है,खुला खेल खेलता है,स्वयं एसडीओपी इस व्यक्ति को लेकर चेतावनी दे चके है,लेकिन ना जाने ऐसा क्या है कि ये व्यक्ति आज भी थाने का खास बना है,ये व्यक्ति पूरा खेल थाने के पीछे से चलाता है। एक जागरूक पत्रकार ने बताया कि एक सैनिक जिसका नाम सुंदरलाल है किस तरह नगर में गलत कार्य करने वालो से अवैध बसूली करता है,किस तरह रात के अंधेरे में 100 डायल पर तैनात कुछ कर्मी वाले वाले गम्भीर मामलों को निपटा देते है जैसी अनेको गम्भीर शिकायतों से अवगत कराया। आज नगर के सभी पत्रकारों ने आष्टा एसडीओपी अग्रवाल को ज्ञापन सौप कर 24 घण्टे का समय दिया है कि चोरी गई पत्रकारों की बाइक बरामद कर आरोपियों को पकड़े,नही तो गुरुवार 5 अक्टूम्बर को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक नगर के सभी चोरियो से पीड़ित नागरिको,राजनीतिक दलों के नेताओ,व्यापारियों को साथ लेकर आष्टा पुलिस के खिलाफ पत्रकार आष्टा थाने के सामने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करेगे। आज इस अवसर पर नगर के पत्रकार सैय्यद नवाब अली,अ.रऊप लाला,सुशील संचेती,नरेन्द्र गंगवाल,प्रकाश पोरवाल,अबरार अली, बाबू पांचाल,संजय जोशी,अमित मकोड़ी,अक्षत पाठक,,शेख आरिफ,मो सादिक,महेश मेवाड़ा, जहूर मंसूरी,किरण रांका,दिनेश शर्मा,राकेश बैरागी,अमित तिवारी,मोहित सोनी,श्रीमल मेवाड़ा,अनिल मालवीय,अशोक शर्मा,इस्माईल खाँ,छोटू खाँ,संजय सोनी,कमल पांचाल,दिलीप मेवाड़ा,श्याम शर्मा सलिल,सहित कई पत्रकार उपस्तिथ थे। इस मौके पर आष्टा टीआई बी.डी.बीरा भी उपस्तिथ थे।

Source : अ• रऊफ लाला खान

12 + 10 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]